आजकल व्यक्तियों को कर्ज लेना ही पड़ता है,लोग क़र्ज़ के बोझ के नीचे दबते चले जा रहे है अत: यहाँ पर दिए गए कर्जा मुक्ति के अचूक उपायों से अवश्य ही लाभ प्राप्त करें। पहला उपाय शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद अपनी लंबाई के बराबर काल धागा लेकर उसे एक नारियल के ऊपर लपेट लें। फिर अपनी नियमित पूजा के साथ इसका भी पूजन करें, पूजा के बाद इस नारियल को भगवान से ऋण मुक्ति(karz mukti) के लिए प्रार्थना करते हुए बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस छोटे से उपाय से आपको अपनी मेहनत के श्रेष्ठ फल मिलने के योग बनेगे और आप के ऊपर शीघ्र ही कर्ज का भार कम होने लगेगा । दूसरा उपाय सरसों का तेल मिट्टी के दीये में भरकर, फिर मिट्टी के दीये का ढक्कन लगाकर किसी नदी या तालाब के किनारे शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जमीन में गाड़ देने से karz mukti हो सकते हैं। तीसरा उपाय बुधवार को स्नान पूजा के बाद व्यक्ति सर्वप्रथम गाय को हरा चारा खिलाये उसके बाद ही खुद कुछ ग्रहण करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जाता है। चौथा उपाय पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें। पांचवा उपाय हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं। हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करें
कर्ज से मुक्ति के लिए अचूक उपाय | Karz Mukti ke Aasan Upay - YouTube | |
10 Likes | 10 Dislikes |
1,065 views views | 9,735 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 29 Oct 2017 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét