NEW DELHI: Actor Mukesh Rishi was challaned by the Delhi Traffic Police for riding a motorcycle wearing a crown instead of a helmet. The actor is playing the role of Ravan in a Ramlila production being held at the Red Fort grounds. A video of him riding the motorcycle around India Gate in full costume had gone viral yesterday, prompting the police to send him a notice. He reached the Delhi Traffic Police headquarters today and paid the fine, said a senior officer. नई दिल्ली के लाल किला मैदान में आयोजित रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता को इंडिया गेट पर बिना हेलमेट के बाइक चलाना महंगा पड़ गया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट की बजाय मुकुट पहनकर बाइक चलाने के लिए मुकेश ऋषि का चालान काट दिया और उन पर जुर्माना लगाया गया. मुकेश ऋषि लाल किला मैदान में आयोजित हो रही एक रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे हैं. इंडिया गेट के आसपास रावण की वेशभूषा में मोटरसाइकिल चलाते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने उनको नोटिस भेजा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया उन्होंने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय पहुंचकर जुर्माना भरा. रामायण का रावण तो पुष्पक विमान पर सवार होता था लेकिन आधुनिक रावण बने मुकेश ऋषि हार्ले डेविडसन बाइक पर सवार होकर इंडिया गेट की सैर करने निकले थे. बताया जा रहा है कि उन्हें किसी टीवी चैनल में इंटरव्यू देने था इसलिए वह रावण की वेश भूषा में ही निकल पड़े. उन्हें देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और कई लोग उनके साथ सेल्फी लेते भी देखे गए. हालांकि कानून और ट्रैफिक नियम सबके लिए समान हैं चाहें वह एक आम आदमी हो चाहे कोई अभिनेता, इसी वजह से उन्हें बिना हेलमेट बाइक चलाने पर चालान भरना पड़ा
रावण का कटा चालान, इंडिया गेट पर बिना हेलमेट बाइक चलाना पड़ा महंगा | Actor Mukesh Rishi gets challan - YouTube | |
4 Likes | 4 Dislikes |
1,808 views views | 9,735 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 30 Sep 2017 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét