रिलायंस जियो के फीचर फोन की प्री बुकिंग शुरू होने से पहले ही जियो की साइट www.jio.comने ज्यादा लोड होने की वजह से काम करना बंद कर दिया है। यह काफी धीरे चल रही है। इस पर फिलहाल जियो फोन की बुक कर पाना मुश्किल हो रहा है। आपको बता दें कि रिलायंस जियो के सबसे सस्ते फीचर फोन की आज 5:30 बजे से पहली बार ऑनलाइन प्री बुकिंग शुरू हुई है। इस फोन को 1,500 रुपये की सिक्योरिटी पर यूजर को दिया जा रहा है। इसकी बुकिंग करने पर 500 रुपये देने हैं। इसके बाद जब फोन की डिलिवरी होगी तब 1,000 रुपये देने होंगे। जियो फोन की डिलिवरी सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। अब जियो फोन की प्री बुकिंग जियो की ऐप myjio पर की जा सकती है। इसके अलावा इसकी ऑफलाइन बुकिंग भी की जा सकती है। इसकी ऑफलाइन बुकिंग करने के लिए किसी भी जियो स्टोर या रिटेलर के पास जाना होगा। इसके अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी देनी होगी। एक आधार कार्ड पर पूरे भारत में एक ही जियो फोन लिया जा सकता है। अगर आप सोच रहे हैं कि एक ही आधार कार्ड से अलग अलग जगह जाकर एक से ज्यादा फोन बुक करा सकते हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि एक बार जब आप अपना आधार कार्ड दे देंगे तो यह जियो के ऑनलाइन डेटा में आ जाएगा और फिर पूरे देश में कहीं भी आधार कार्ड से दूसरा फोन बुक नहीं किया जा सकता।
Reliance JioPhone: प्री-बुकिंग शुरू होते ही वेबसाइट क्रैश, फिलहाल बुकिंग चालू - YouTube | |
1 Likes | 1 Dislikes |
177 views views | 9,735 followers |
News & Politics | Upload TimePublished on 24 Aug 2017 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét