100% गारंटी के साथ मसाले बेचते हैं रोड किनारे गरीब ये दुकानदार *स्थान* : मालवी नगर चौराहा (रिंग रोड, इंदौर) *समय* : 6:00PM अक्सर हम बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल या ऑनलाइन कंपनियों से राशन का सामान खरीदते हैं, लेकिन ये गरीब लोग रोड किनारे बैठ के वही सामान, वही वैरायटी वाजिब दाम में बेचते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि इनका सामान लुभावनी पैकिंग में नहीं होता, ना कोई ब्रांड। फिर भी खास बात ये कि कोई शिकायत निकले तो 100% वापसी की गारेंटी लेते हैं ये दुकानदार। अतः आप भी संकल्प करें कि इन ग़रीब लेकिन ईमानदार दुकानदारों से सामान खरीदेंगे, क्यों कि इन्हें कोई और नया शॉपिंग मॉल नहीं बनाना है। इन्हें तो बस उतना ही चाहिए जितने में इनका गुजर बसर हो जाए।
रोड किनारे बैठकर 100% गारंटी के साथ मसाले बेचते हैं ये गरीब दुकानदार - YouTube | |
1 Likes | 1 Dislikes |
47 views views | 9,735 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 6 May 2018 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét