बॉलीवुड का सबसे हॉट कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर एक फिर लाइमलाइट में आ गए हैं. इसका कारण उनका कोई हॉट फोटो नहीं बल्कि एक विज्ञापन है. हाल ही में बिपासा ने पति करण के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग की है जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. दरअसल ये विज्ञापन एक कंडोम का है. वीडियो पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बिपाशा और करण के इस पोस्ट पर लाइक और कमेंट करने वालों का तंता लगा हुआ है. बात करें इस विज्ञापन में बिपाशा और करण की केमेस्ट्री की तो ये देखने लायक है. बिपासा हमेशा की ही तरह इस बार भी बेहद हॉट लग रही हैं, वहीं करण इस विज्ञापन में शर्टलेस नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बिपाशा ने लिखा, 'हमारा देश एक ऐसा देश है जो जनसंख्या के मामले में दूसरे स्थान पर है. हम अब भी सेक्स और कंडोम को लेकर असंगतियां रखे हुए हैं. बस वास्तविकता को नहीं मानते हैं. चलिए बात करते हैं और पढ़ते हैं और सीखते हैं उन चीजों के बारे में जिनके साधारण से इस्तेमाल से बचाव किया जा सकता है. कंडोम की मदद से आप परिवार नियोजन कर सकते हैं और सुरक्षित यौन संबंध बना सकते हैं. बिपाशा ने लिखा कि एक जोड़े के तौर पर हम इसमें यकीन करते हैं और इसीलिए इसका विज्ञापन कर रहे हैं.'
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का वीडियो हुआ Viral, कंडोम ऐड में दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री - YouTube | |
3 Likes | 3 Dislikes |
6,788 views views | 9,735 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 24 Oct 2017 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét