
प्राइस वार छिड़ा हुआ है. हर कंपनी अपने यूजर्स को एक से बढ़कर एक प्लान दे रही है और इन ऑफर्स का ग्राहक भी भरपूर फायदा उठा रहे हैं. दिवाली के बाद रिलायंस जियो ने अपने सभी प्लान में बदलाव किया है. कई प्लान में कंपनी ने डाटा घटा दिया है. हालांकि सभी में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा बरकरार है. यदि आपकी डाटा की खपत ज्यादा है तो आपके लिए कंपनी ने एक खास प्लान पेश किया है. कंपनी की तरफ से पेश किए गए नए प्लान में यूजर को 350GB हाई स्पीड डाटा दिया जाएगा. साथ ही इस प्लान की वैधता भी 360 दिन है. यदि आई हाई स्पीड डाटा नियत अवधि 360 दिन से पहले खत्म हो जाता है तो आपके मोबाइल पर सर्फिंग बंद नहीं होगी और इस पर अनलिमिटेड इंटरनेट चलता रहेगा. हालांकि इंटरनेट की स्पीड कम होकर जरूर 64kbps तक रह जाएगी. इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही अनलिमिटेड मैसेज की भी फैसेलिटी कंपनी की तरफ से दी जा रही है. साथ ही इस प्लान में जियो के सभी एप को आप 360 दिन तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी के 350 GB वाले प्लान की कीमत 4,999 रुपए है. कंपनी की तरफ से सबसे सस्ता प्लान 52 रुपए में दिया जा रहा है. इसमें 7 दिन तक आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही इंटरनेट की सुविधा दे जाती है. इसमें हाई स्पीड के तौर पर आपको केवल 0.15GB डाटा ही प्रतिदिन मिलेगा. यदि आपका इंटरनेट पहले ही खत्म हो जाता है तो इस प्लान में भी 64kbps के साथ इंटरनेट चलता रहेगा. वहीं जियो की तरफ से 491 रुपए वाले प्लान की कीमत 499 रुपए कर दी गई है. इसमें यूजर को 90 दिन के लिए 91 GB 4 G डाटा दिया जा रहा है.
JIO वालो चलाओ खूब इंटरनेट आ गया 350GB डेटा वाला प्लान Reliance jio new 350GB data plan - YouTube |
0 Likes | 0 Dislikes |
148 views views | 9,735 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 27 Oct 2017 |
jio offer today
>
jio offer check
>
jio offers
>
jio offer check number
>
jio offer number
>
jio offer free data 2019
>
jio offer news
>
jio offer recharge
>
jio offer code
>
jio offers recharge
>
jio offers 4g
>
jio offer 2019
>
jio offer kerala
>
jio offer mobile
>
jio offer 399
>
jio offers plan 2018
>
jio offers in ap
>
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét