A scuffle broke out between flower vendors near Ujjain's mahakal Temple उज्जैन। नवागत कलेक्टर मनीष सिंह लगातार दौरा कर उज्जैन के महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हैं लेकिन सालों से यहां जमे फूल दुकानदार इस मंदिर को बदनाम कर रहे हैं। बीते दिन यहां मंदिर के ठीक बाहर ही जमकर मारपीट हुई। मारपीट भी ऐसी की लोगों को डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) रेसलिंग की फाइट याद आ गई। हैरानी की बात तो ये है कि महाकाल मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी इस दौरान कहां थे ये बड़ा सवाल है। इस घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में आ गई हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि मारपीट की ऐसी घटनाएं आए दिन होती है, लेकिन प्रशासन इस पर लगाम नहीं लगा पा रहा। हैरानी की बात ये है कि महाकाल मंदिर के बाहर आय दिन झगडे होते रहते हैं और प्रशासन उसे कंट्रोल नहीं कर पा रहा। शनिवार देर शाम मंदिर के बाहर फूल प्रसाद बेचने को लेकर दो दुकानदार और उनके परिजनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट ऐसी हुई कि जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। झगड़ा देखकर लोगों को WWE रेसलिंग की फाइट याद आ गई। दो युवकों के बीच शुरू हुई मारपीट में महिलाएं भी शामिल हुईं और फिर एक युवक ने दूसरे पक्ष की महिलाओं को भी जमकर पीटा। मारपीट में रॉड का उपयोग भी हुआ। बड़ी बात ये है कि घटनास्थल से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर थाना और महाकाल मंदिर की पुलिस चौकी है। लेकिन पूरी मारपीट के दौरान कही कोई पुलिस कर्मी नजर नहीं आया। करीब 15 से 20 मिनट तक महाकाल मंदिर के बाहर तमाशा चलता रहा है। विवाद से शुरू हुआ झगड़ा जल्द ही मारपीट में बदल गया लेकिन पूरे समय पुलिस नदारद रही। जबकि ये दावा किया जाता है कि महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बहुत पुख्ता है और मंदिर परिसर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है। हालांकि पूरी घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस ने क्रॉस कम्प्लेंट के बाद दोनों पक्षों पर मारपीट का मामला दर्ज किया। इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पूर्व में भी यहां दुकानदारों में खूनी संघर्ष हो चुका है, लेकिन इसे रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन कोई ठोस पहल नहीं कर पाया है। दो दिन पहले भी यहां फूल प्रसादी बेचने को लेकर चाकूबाजी हुई थी जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है।
उज्जैन महाकाल मंदिर के सामने WWE स्टाइल में हुई फाइट, महिलाओं को भी नहीं बख्शा; जमकर चले लात-घूंसे - YouTube | |
2 Likes | 2 Dislikes |
377 views views | 9,735 followers |
Age-restricted video (requested by uploader) News & Politics | Upload TimePublished on 17 Jun 2018 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét