कार में एयरबैग्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम लगाना अगले साल से होगा जरूरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत में होने वाले रोड ऐक्सिडेंट्स को ध्यान में रखते हुए जुलाई, 2019 से बनने वाली सभी कारों में एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर्स, 80 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक स्पीड पर अलर्ट करने वाला स्पीड वॉर्निंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग अलर्ट्स, मैनुअल ओवरराइड सिस्टम आदि फीचर्स देना अनिवार्य कर दिया है. भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट प्रोग्राम खबरे यह भी है कि, जिन कारों का निर्माण 1 जुलाई, 2019 के बाद होगा उन कार कम्पनियों को अपनी कार का भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट प्रोग्राम के तहत परीक्षण देना होगा. इतना ही नहीं टेस्टिंग में देखा जायेगा की कार में सुरक्षा की नजर से सभी फीचर सही है या नही उसके बाद फाइव स्टार रेटिंग प्रदान की जाएगी. ऑडियो अलर्ट बता दें कि अभी तक यह सुविधा सिर्फ महंगी और लग्जरी कारों में ही मिलती है, लेकिन जुलाई, 2019 से बनने वाली सभी कारों में यह सुविधा समान्य कर दी जाएगी. बताया जा रहा है कि नई कारों में येसा सिस्टम फिट किया जाएगा जो कि स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक होने पर ऑडियो अलर्ट देगा और जैसे ही आप कार को 120 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक स्पीड पर दौड़ाएंगे वैसे ही यह लगातार बजना चालू हो जाएगा. वही पावर फेल्योर की स्थिति में अगर सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया तो मैनुअल ओरवाराइड सिस्टम से ड्राइवर और पैसेंजर्स आसानी से कार के बाहर निकल सकेंगे. बताते चले कि 2016 में भारत में मरने वाले प्रति 1.5 लाख लोगों में से तकरीबन 74,000 लोग सड़क हादसे में मारे गए और यह सभी ओवर स्पीडिंग का शिकार हुए है.
जुलाई 2019 से कारों में एयरबैग, स्पीड अलर्ट अनिवार्य - YouTube | |
1 Likes | 1 Dislikes |
102 views views | 9,735 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 29 Oct 2017 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét