टीवीएस मोटर कंपनी ने न्यू जेनरेशन TVS Apache RTR 200 4V को लॉन्च कर दिया है. इसे Race Edition 2.0 नाम दिया गया है. नई Apache RTR 200 4V में 'एंटी रिवर्स टॉर्क (A-RT) स्लिपर कल्च' टेक्नोलॉजी दी गई है. Race Edition 2.0 नाम वाली इस बाइक में रेसिंग लुक देते हुए नए ग्राफिक्स भी दिए गए हैं. Apache RTR 200 4V Race Edition 2.0 अपने सेगमेंट में पहली बाइक है, जिसमें एडवांस्ड ‘A-RT स्लिपर कल्च’ दिया गया है. ये रेसिंग के लिए खास तौर पर बनाई गई टेक्नोलॉजी है. ये टेक्नोलॉजी कल्च को ऑपरेट करते वक्त लगने वाले फोर्स को 22 फिसदी तक कम कर देती है. इससे कल्च हैंडलिंग आसानी से और तेजी से होती है. हालांकि मैकेनिकल तौर पर इस बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पुराने मॉडल की ही तरह 197.5 cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. जो 20.21bhp कार्ब्युरेटर वेरिएंट में और 20.71bhp EFI वेरिएंट में जेनरेट करता है. हालांकि दोनों में पिक टॉर्क 18.1Nm ही रहेगा. स्लिपर कल्च टेक्नोलॉजी वाले कार्ब्युरेटर वेरिएंट की कीमत 95,185 रुपये, EFI इंजन के साथ स्लिपर कल्च वाले वेरिएंट की कीमत 1, 07,885 रुपये और स्लिपर कल्च के साथ कार्ब्युरेटर और ABS वाले वेरिएंट की कीमत 1,08,985 रुपये रखी गई है. ये कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं. TVS ने जानकारी दी है कि EFI और ABS वेरिएंट्स चुनिंदा डीलपशिप पर ही उपलब्ध होंगे.
TVS की नई बाइक अपाचे आरटीआर 200 4वी लॉन्च | TVS Apache RTR 200 4V Launched - YouTube | |
7 Likes | 7 Dislikes |
1,345 views views | 9,735 followers |
Cars & Vehicles | Upload TimePublished on 7 Mar 2018 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét