The perfect way to save the person drowning in water यहां हम कोई एक्सपर्ट राय नहीं दे रहे, ना ही हम इस मुद्दे के विशेषज्ञ हैं। दरअसल यह एक तरीका है, जिससे पानी में डूब चुके व्यक्ति को बचाया जा सकता है। जब कोई पानी में डूब जाता है और उसे तुरंत निकालने वाला कोई नहीं होता तो वह छटपटाता हुआ अंत में शांत हो जाता है। वह कोई हलचल नहीं करता, धीरे-धीरे वह पानी के तल में डूबता चला जाता है। ऐसे में लोग समझते हैं कि अब वह मर गया है, दरअसल यही गलती करते हैं हम। विशेषज्ञों की राय में जब तक पानी में डूबे हुए व्यक्ति की लाश फूलकर तैरती हुई अपने आप बाहर ना आ जाए, तब तक उसे मरा हुआ नहीं मानना चाहिए। अगर वह अभी भी पानी के अंदर है, तो इसका मतलब है कि उसके शरीर में काफी पानी भर गया है जिसके कारण उसके शारीरिक अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। पानी में कोई डूब गया हो और दो घंटे हो गए, बारह घंटे हो गए, तब भी उसमें प्राण बचे हुए होते हैं। यदि इतने लंबे समय के बाद उसे बाहर निकाल लिया जाए तो एक उपाय है जिसे तुरंत करने पर उसे उठाया जा सकता है। यह उपाय नमक के प्रयोग से किया जाता है। पानी से निकालने के बाद उस व्यक्ति को एक कमरे में ले जाएं, जहां नमक के प्रयोग से एक बिस्तर तैयार किया जाए। ढेर सारा नमक होना चाहिए, इस नमक के बिस्तर पर उसे लिटा दें और उसके ऊपर भी काफी सारा नमक डाल दें। केवल उसकी आंखे, नाक और मुंह खुला रहे, बाकि सारे शरीर को नमक में दबा दें। नमक के गुणधर्मों से उसकी जो प्राणशक्ति है, नीचे के केन्द्रों में लौटेगी और आदमी खड़ा हो जायेगा। जिस कमरे में उसे लिटाया गया हो वहां थोड़ा गौ चन्दन धूप बत्ती भी जला देना चाहिए। इससे जल्दी असर होता है। By: Gulneet Kaur
पानी में डूबे हुए व्यक्ति को बचाने का अचूक तरीका The perfect way to save the person drowning in wate - YouTube | |
135 Likes | 135 Dislikes |
14,296 views views | 9,735 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 27 May 2018 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét