TV actors Gagan Kang and Arjit Lavania, who were seen as Lord Indra and Nandi respectively in Colors TV show Mahakali: Ant Hi Aarambh Hai, got killed in a road accident on the Mumbai-Ahmedabad highway on Saturday. The two were heading back to Mumbai after shooting for Mahakali in Umbergaon, Gujarat, where the sets of the show is located. Apart from the two actors, a spotboy was also present in the car. The three apparently died on the spot, according to reports. The mishap took place at 11:30 am today. According to The Times of India report, at around 11.15 am, when the car was on the Chillar Phata, near Hotel Mountain on the highway at Manor, Kang, who was found dead on the driving seat, lost control of his vehicle and crashed into the rear end of a stationary trailer parked alongside the road. According to the police, the driver of the trailer was detained, but it was found out that the vehicle was correctly parked. Police also said that the driver was over-speeding. Autopsy report is now awaited for further investigation. A case of accidental death has been registered. टीवी शो महाकाली : अंत ही आरंभ है के अभिनेता गगन कंग (38) और अरिजीत लवनिया (30) सहित तीन लोगों की एक सडक हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना मुंबई के पास पालघर जिले में मुंबई-अहमादाबाद नेशनल हाईवे पर हुई। मनोर स्टेशन के इंस्पेक्टर महेश पाटिल ने बताया कि सडक हादसे में दो अभिनेताओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। शो महाकाली में देवराज इंद्र की भूमिका में नजर आ रहे गगन और नंदी की भूमिका में नजर आ रहे एक्टर अरिजीत लवानिया की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। ये दोनों कलाकार उमरगांव से शूटिंग पूरी करके मुंबई वापस लौट रहे थे। खबरों की मानें तो ये दोनों पिछले दो दिनों से लगातार शूटिंग कर रहे थे और शनिवार की सुबह ही पैकअप करके वापस आ रहे थे. जानकारी के मुताबिक कार गगन ड्राइव कर रहे थे और ये हादसा कार के एक कंटेनेर से टकराने की वजह से हुआ। कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक्सीडेंट कितना दर्दनाक रहा होगा। आपको बता दे कि उमरगांव से मुंबई की दूरी काफी ज्यादा है और ऐसे में हर रोज काफी एक्टर्स इस रोड से गुजरते हैं। नींद न पूरी होना और टाइट शेड्यूल की वजह से ऐसा हादसा होना संभव है। टीवी शो मेकर्स को इन सब बातों पर एक बार गौर करने की जरूरत है।
टीवी शो 'महाकाली' के गगन कंग और अरिजीत सिंह की कार एक्सीडेंट में मौत - YouTube | |
3 Likes | 3 Dislikes |
463 views views | 9,735 followers |
News & Politics | Upload TimePublished on 20 Aug 2017 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét