शहर से 18 किलोमीटर दूर नागपुर रोड पर स्थित ग्राम सिमरिया में इस प्रतिमा स्थापना के बाद से शक्ति और भक्ति के एक नए तीर्थ स्थल की सौगात मिली है। छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के धार्मिक पर्यटन के नक्शे पर अब एक नया नाम जुड़ गया है। यह नाम है छिंदवाड़ा जिले का ग्राम सिमरिया का, मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी बजरंग बली की प्रतिमा ग्राम सिमरिया में स्थापित की गई है। शहर से 18 किलोमीटर दूर नागपुर रोड पर स्थित ग्राम सिमरिया में इस प्रतिमा स्थापना के बाद से शक्ति और भक्ति के एक नए तीर्थ स्थल की सौगात मिली है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और जिले के सांसद कमलनाथ ने इस स्थान पर 101 फीट के हनुमान की प्रतिमा स्थापित कराई है। साथ ही पांच एकड़ में एक सुरम्य और रमणीक धार्मिक पर्यटन स्थल विकसित करवाया है। इस स्थान पर एक सुंदर मंदिर का निर्माण भी किया गया है, यहां पर पांच एकड़ में एक सुरम्य परिसर भी विकसित किया गया है। जिसमें बजरंगबली की मूर्ति के साथ ही शिव पार्वती, राम दरबार, लक्ष्मी नारायण, भगवान गणेश, देवी दुर्गा की प्रतिमायें भी मंदिर में स्थापित की गई हैं। भगवान बजरंग बली की एक सौ एक फीटऊंची ये प्रतिमा पूर्वमुखी है और सूर्य की पहली किरण फू टते ही आलोकित हो उठती है। मंदिर के गर्भगृह में संगमरमर पर सुंदरकांड उत्कीर्ण किया गया है। इसी मार्ग पर आगे जाकर एक जामसांवली तीर्थ स्थल है जहां पर बजरंगबली लेटे हुये स्वरूप में विराजित हैं और अब ये खड़े स्वरूप की प्रतिमा हनुमान भक्तों के लिये एक बड़ी सौगात है। लोगों का कहना है कि कमलनाथ द्वारा इस जि़ले को ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश को एक अनूठी सौगात दी गई है और अब ग्राम सिमरिया का ये स्थान सिर्फ छिंदवाड़ा ही नहीं अपितु मध्यप्रदेश की भी पहचान बन गई है।
हनुमान मंदिर सिमरिया छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) - YouTube | |
21 Likes | 21 Dislikes |
2,103 views views | 9,735 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 28 Mar 2018 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét